हजारीबाग, जुलाई 31 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पेयजल एवं स्वचछता विभाग के निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण जागरूकता अभियान को लेकर जलसहिया की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बरकट्ठा जल सहिया संघ अध्यक्ष रेखा देवी ने कि। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के अंतर्गत नागरिको से अधिक से अधिक सिटिजन फिडबैक कराना है। रेखा देवी ने कहा कि बरसात के मौसम में सभी लोगों को स्वचछता पर ध्यान देना चाहिए। वहीं प्रखंड कॉडिनेटर मुकेश कुमार ने सभी जलसहिया दीदी से फीडबैक कराने का आग्रह किया। अभियान में बरकनगांगो, बरकट्ठा, चेचकपी, चुगलामों, गंगपाचो, गोरहर, झुरझुरी, सलैया और शिलाडीह पंचायत की जलसहिया ने भाग लिया। उपस्थित लोगो ने अपने मोबाइल फोन के माध्यम से फीडबैक दर्ज कराया। बैठक में निर्णय लिया कि बीडीओ बरकट्ठा के निर्देशानुसार अपने पंचायतों...