गुड़गांव, मई 31 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा व उत्सव फाउंडेशन की ओर से शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। मुख्यमंत्री के ओएसडी डा. राज नेहरू ने चिंतन बैठक की अध्यक्षता की। वहीं स्वच्छ भारत मिशन, हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने बैठक में गुरुग्राम शहर के प्रबुद्धजनों के साथ स्वच्छता के विभिन्न घटकों पर चर्चा की। डा. राज नेहरू ने बैठक में विचार-विमर्श के दौरान अपशिष्ट प्रबंधन की आधुनिक तकनीकों, जनसहभागिता और सतत विकास के महत्व पर बल दिया गया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता फैलाकर स्वच्छता मिशन को जनांदोलन बनाएं। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने गुरुग्राम...