नई दिल्ली, जनवरी 29 -- स्वच्छ ऊर्जा भारत के विकसित भारत के दृष्टिकोण में समाहित - पी के मिश्रा - 2030 की समयसीमा से नौ साल पहले ही पेरिस समझौते की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने वाला पहला जी20 देश बन गया है भारत नई दिल्ली। विशेष संवाददाता प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने गुरुवार को ''सतत ऊर्जा परिवर्तन - वैश्विक परिप्रेक्ष्य'' विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छ ऊर्जा भारत के विकसित भारत के दृष्टिकोण में गहराई से समाहित है। उन्होंने कहा कि यह अब केवल एक क्षेत्रीय एजेंडा नहीं रह गया है; बल्कि यह विकास, प्रतिस्पर्धा, सामाजिक समावेश और ऊर्जा सुरक्षा के लिए केंद्रीय महत्व रखता है। डॉ. मिश्रा ने पिछले वर्ष भारत ऊर्जा सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखे गए...