मधेपुरा, सितम्बर 25 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। प्रखंड के श्री दुर्गा मध्य विद्यालय में बुधवार को स्वच्छोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का शपथ लिया। शिक्षकों और छात्रों के बीच स्वच्छता पर चर्चा की गयी। बीडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि स्वच्छोत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छ और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर अमित कुमार पांडे, सुशील कुमार, शिवकुमार, रंजन साह, अभिनंदन कुमार, पिन्टु कुमार, रंजेश कुमार, मुकेश कुमार, रोशन रस्तोगी, आसिफ जावेद, गुड्डू कुमार बैठा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...