सासाराम, अक्टूबर 4 -- काराकाट। कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडए सभा कक्ष में शनिवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आयोजन 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक किया गया l इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों में स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत स्वच्छोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया l जिसमें प्रखंडों में सराहनीय कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया गया l इस कार्य में काराकाट प्रखंड के बीडीओ सह स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह को बेहतर कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। काराकाट प्रखंड से धनहरा ग्राम पंचायत की महिला स्वच्छता पर्यवेक्षिका पम्मी सिंह को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया l इसके अलावा किरही ग्राम पंचायत के स्वच्छताकर्मी सीमा देवी को भी अच्छे कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...