सोनभद्र, सितम्बर 22 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा तापीय परियोजना प्रबंधन द्वारा कॉलोनी परिसर में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया ।अभियान की शुरुआत ऑफिसर्स क्लब से परियोजना प्रमुख इं जेपी कटियार समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रम दान कर की। सीजीएम श्री कटियार ने कर्मियों काआवास के आस पास व अपने कार्यस्थल की स्वच्छता का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण संभव है। कचरा प्रबंधन और स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। इस अवसर पर महाप्रबंधक अ एवं ब इं दूधनाथ,महाप्रबंधक द इं प्रशांत त्रिपाठी,समादेष्टा नितिन तोमर,अधीक्षण अभियंता मुख्यालय इं कर्मेंद्र सिंह, उप महाप्रबंधक लेखा एसपी कुशवाहा,वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता इं विमलेंद्र सिंह, इं चंद्रप्रकाश, इं चन्द्र विजय,इं उत्पल शंकर,इं अच्युत...