आजमगढ़, जुलाई 2 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने मंगलवार को एक से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान (11 से 31 जुलाई 2025) की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीएम ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए लोगों को शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि बुखार होने पर खून की जांच नजदीकी सरकारी अस्पताल में तुरंत कराएं। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। वह जानलेवा हो सकता है। रोग के उपरांत शारीरिक एवं मानसिक विकलांगता भी ला सकता है। इसके अतिरिक्त कोई भी बुखार डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, क्षय रोग आदि का कारण भी हो सकता है। इसलिए खून की जांच अति आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें व्यक्तिगत स्तर पर भी साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इस अ...