फतेहपुर, अगस्त 29 -- फतेहपुर, संवाददाता स्वच्छ नगर सुंदर नगर को लेकर आयोजित कार्यशाला में नगर पालिका की चेयरमैन राधा साहू ने कहा कि स्वच्छता से पर्यावरण ठीक रहता है।पर्यावरण ठीक रहने से सभी का शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर से ही व्यक्तित्व का विकास होता है। यहां लखनऊ से आई टीम ने सफाई नायक तथा सफाई कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कूड़े से बिजली तथा गैस भी बनती है। चेयरमैन ने कहा कि स्वच्छता से पर्यावरण प्रदूषण नहीं होता। स्वच्छता से आसपास का पर्यावरण शुद्ध रहता है। जिससे सभी लोग स्वस्थ रहते हैं। स्वस्थ रहने से ही जीवन में सफलता मिलती है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्णा पांडे ने कहा कि इस प्रकार के कार्यशालाओं से जागरूकता फैलती है। कार्यशाला में मौजूद मंडल कार्यक्रम प्रबंधक अनमोल रत्न सिंह तथा संजय सिंह दी...