गंगापार, सितम्बर 26 -- हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वच्छता ही सेवा के प्रति झाडू लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। मुख्य अतिथि रहे ब्लॉक प्रमुख हंडिया महेंद्र कुमार सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायक नेतृत्व और उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि देश एक स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित भारत की ओर बढ़ रहा है। सफाई कार्यक्रम में बीडीओ राजेश कुमार, एडीओ सर्वेश मिश्रा, सुदामा राव गावड़े सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी व पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...