पिथौरागढ़, जुलाई 8 -- पिथौरागढ़। सीमांत में स्वच्छता सर्वेक्षण (ग्रामीण) का शुभारंभ हुआ। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक विण और बेरीनाग विकासखंड से स्वच्छता सर्वेक्षण (ग्रामीण) की शुरूआत की है। सर्वेक्षण के लिए दो टीमें बनाई गई है। विण टीम में राकेश चौहान-अनुराग सिंह व बेरीनाग की टीम में पवन रावत-विकास पाण्डे शामिल हैं। चौहान ने बताया कि यह सर्वेक्षण भारत सरकार की तरफ से ऐकेडमी आफ मैनेजमेंट स्टडीज दिल्ली की ओर से किया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीण स्वच्छता के विभिन्न संकेतकों जैसे ओडीएफ प्लस, सस्टेनबिलिटी, कचरा प्रबंधन, नागरिक संतुष्टि के आधार पर राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और जिलों की राष्ट्रीय रैंकिंग तैयार करना है। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...