सोनभद्र, मई 22 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल में गुरुवार की सुबह स्वच्छता रैली निकाल कर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। स्वचछता ही सेवा अभियान के अंतर्गत निकाली रैली में एनटीपीसी के अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों के साथ-साथ सीआईएसएफ, यूनियन तथा एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।रैली का नेतृत्व ई. सत्य फणि कुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) ने किया। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें संजीब कुमार साहा (महाप्रबंधक - प्रचालन एवं अनुरक्षण), डी.के.अग्रवाल (महाप्रबंधक - संविदा एवं सामग्री), राजशेखर पाला (महाप्रबंधक - प्रचालन), ए.जे. राजकुमार (महाप्रबंधक - अनुरक्षण एवं एडीएम) और राकेश अरोड़ा (मानव संसाधन प्रमुख, विंध्याचल) शामिल रहे। रैली के दौरान टाउनशिप में स्वच्छता के नारे गूंज उठे, जिन...