आगरा, अगस्त 4 -- रेलवे द्वारा चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान में सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल द्वारा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स आगरा मंडल द्वारा ईदगाह स्टेशन और प्लेटफॉर्म, ईदगाह कॉलोनी पर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। रैली ईदगाह स्टेशन से प्रारंभ होकर ईदगाह रेलवे कॉलोनी होते हुए पुन: स्टेशन पर समाप्त हुई। रैली का उद्देश्य रेल कर्मचारियों उनके परिवारजनों एवं सामान्यजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। रैली में स्काउट गाइड, रोवर रेंजर सहित 40 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...