सुपौल, फरवरी 26 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान शुरू हो गया है। जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्र के वार्डों में स्वच्छता का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम आएगी। वार्ड वासियों से जमीनी हकीकत जानने के लिए सर्वे किया जाएगा। नगर क्षेत्र के आम नागरिकों से फीडबैक लिया जाएगा। इसके लिए सिटिजन फीडबैक पोर्टल भी सरकार ने खोला है। साथ ही सर्वेक्षण टीम शहर का दौरा कर सभी वार्डों में स्वच्छता और कचरा प्रबंधन का मूल्यांकन करेगी। स्वच्छता रैंकिंग को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के केंद्रीय टीम के आगमन को लेकर नगर निकाय प्रशासन की ओर से भी तैयारी शुरू कर दी गई है। सर्वेक्षण टीम शहर के अलग-अलग इलाकों में जाकर स्वच्छता की हकीकत को जानेगी। इस दौरान केंद्रीय टीम शहर वासियों का फीडबैक लेने के साथ-साथ भौतिक पड़ताल भी करेगी। फीडबैक सीधे प्रश्न कर ...