विकासनगर, अक्टूबर 2 -- स्वच्छता पखवाड़े में योगदान देने वालों को किया सम्मानित विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विकासनगर नगर पालिका की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का गुरुवार को गांधी जयंती पर समापन हुआ। इस दौरान पालिका की ओर से स्वच्छता पखवाड़े में अपना अहम योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं, सामाजसेवियों, सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता में सबकी भागीदारी जरूरी है। गुरुवार को गांधी जयंती पर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि नगर पालिका विकासनगर ने स्वच्छता के मामले में पिछले दो सालों में अनेक मुकाम हासिल किए गए हैं। स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन किया। शहर को ओडी डबल प्लस की श्रेणी में खड़ा दिया। पेयजल प्रबंधन में भी पालिका को अवार्ड म...