मोतिहारी, सितम्बर 20 -- मोतिहारी, हिप्र.। स्वच्छता ही सेवा-25 कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार की सुबह कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार से की गई । डीएम सौरभ जोरवाल, एडीएम मुकेश कुमार सिंहा,एडीएम पीजीआरओ शैलेंद्र कुमार भारती व डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । रैली में डीआरडीए के सभी कर्मी सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत ही जरूरी है। इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। स्वच्छ वातावरण में ही संतुलित मानसिकता का विकास होता है। रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व डीएम ने स्वच्छता ही सेवा संबंधी शपथ दिलाई । जिसका मूल था- मैं स्वच्छता ही सेवा अभियान में सक्रिय रूप से भाग ...