हाजीपुर, जनवरी 30 -- महनार। संवाद सूत्र महनार प्रखण्ड के करनौती पंचायत में पंचायत सरकार भवन पर स्वच्छता पर्यवेक्षक की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रकाश बादल ने किया। प्रखण्ड समन्वयक राजीव के द्वारा स्वच्छता पर्यवेक्षकों की दायित्वों को लेकर चर्चा किया। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के कार्य करने की प्रक्रिया पर भी चर्चा करते हुए की महत्वपूर्ण सुझाव दिया। पर्यवेक्षकों को काम करने का निर्देश भी दिया गया। कार्यक्रम में महनार प्रखण्ड के संयोजक सह हसनपुर दक्षिणी पंचायत के पर्यवेक्षक राजीव कुमार सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष राजा कुमार, महम्मदपुर पंचायत स्वच्छाग्रही संतोष कुमार साह सहित सभी पंचायतों के स्वच्छताग्राही शामिल होकर अपनी-अपनी समस्याएं रखी और आगे की रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...