चक्रधरपुर, सितम्बर 16 -- चक्रधरपुर। भाजपा नेता सह पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वच्छता सेवा पखवाड़ा की शुरुआत होगी, जो दो अक्तूबर गांधी जयंती तक चलेगा। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर को स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जायेगा और 18 सितंबर को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसमें पार्टी के मंडल के अध्यक्ष, मंडल कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता मां के नाम एक पेड़ कार्यक्रम के तहत अपने-अपने गांव व घरों पर एक पेड़ लगायेंगे और उसकी सुरक्षा करेंगे, ताकि पर्यावरण की सुरक्षा की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...