अलीगढ़, सितम्बर 13 -- अलीगढ़। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र अलीगढ़ के स्वच्छता पखवाड़े का महापौर प्रशांत सिंघल एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर अजयवर्धन आचार्य ने शुभारंभ किया। महापौर प्रशांत सिंहल ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए कहा कि अलीगढ़ को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए नगर निगम एवं इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ संयुक्त कार्य योजना पर कार्य किया जाएगा। विद्यालयों, इंटर कॉलेज महाविद्यालय कार्यशाला व गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विशाल नारायण शर्मा, अमित सक्सेना, सैयद राजा अब्बास, मनोज, डॉक्टर तरुण शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...