रामगढ़, जुलाई 1 -- रजरप्पा। निज प्रतिनिधि। सीसीएल रजरप्पा में सोमवार को सीसीएल सीएसआर के स्वच्छता पखवाड़ा का समापन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जीएम कल्याणजी प्रसाद मौजूद थे। उन्होंने निबंध लेखन व चित्रांकन प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। साथ ही 10 सफाई कर्मियों को उनकी सेवा, निष्ठा एवं अनुकरणीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। जीएम स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य से जुड़ी हुई है, बल्कि यह हमारे समाज की सोच और संस्कार का भी प्रतिबिंब है। सीएसआर नोडल अधिकारी आशीष झा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान कई रचनात्मक व जागरूकत...