बेगुसराय, सितम्बर 21 -- बरौनी। बरौनी रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्थानीय रेल अधिकारियों द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान सभी ने मिलकर स्वच्छता बनाए रखने व पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। मौके पर डीएमई आलोक कुमार आर्य, सीएचआई सुधाकर कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साह, आरएनआई सलीम अहमद, विकास कुमार सिंह आदि मौजूद थे। विदित हो कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत बरौनी रेल परिसर में आगामी दो अक्टूबर तक विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम, श्रमदान, स्वच्छता अभियान व यात्री संपर्क गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...