चंदौली, अक्टूबर 9 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत "स्वच्छ परिसर दिवस" मनाया। इस दौरान रेलवे स्टेशन, प्रतीक्षालयों, विश्राम गृहों, रिटायरिंग रूम और कार्यालय परिसरों में सफाई अभियान चलाया गया। वही परिसर में जमा कचरे को हटाया गया और हरियाली बढ़ाने के प्रयास किए गए। कर्मचारियों और यात्रियों को गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण, बायो-टॉयलेट और डस्टबिन के समुचित प्रयोग के बारे में जागरूक किया गया। सफाई के साथ-साथ सौंदर्यीकरण और अपशिष्ट प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इस क्रम में मंडल के लगभग सभी स्टेशनों पर "अमृत संवाद" कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस संवाद का उद्देश्य यात्रियों से प्रत्यक्ष बातचीत के माध्यम से उनकी यात्रा संबंधी अनुभवों, सुझावों और सेवा सुधार की अपेक्षाओं को समझना है।

हिंदी...