चम्पावत, दिसम्बर 1 -- चम्पावत, संवाददाता। एसएसबी की पंचम वाहिनी में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान शुरू हुआ। कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने बल कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अभियान 15 दिसंबर तक चलेाग। इस दौरा सभी 18 सीमा चौकियों पर कार्यक्रम होंगे। सोमवार को वाहिनी परिसर में हुए कार्यक्रम में कमांडेंट ने स्वच्छता को रोजमर्रा की आदत बनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में पंचम वाहिनी के संदीक्षा परिवार ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, उप कमांडेंट शिव राम, करन चौहान, सहायक कमांडेंट नवीन कुमार एवं सशस्त्र सीमा बल के बलकार्मिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...