प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में सेवा और स्वच्छता पखवाड़ा धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंगलवार को अध्यक्ष शासी निकाय पंकज जायसवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी शिक्षिकाओं व छात्राओं के साथ महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि स्वच्छता जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। इससे परिवार और समाज स्वस्थ रह सकते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अर्चना पाठक, प्रो. ईभा सिरोठिया, डॉ. ममता गुप्ता, चीफ प्रॉक्टर डॉ. रंजना त्रिपाठी, डॉ. दामिनी श्रीवास्तव, डॉ. भारती देवी, डॉ. सुधा कुमारी आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...