गढ़वा, सितम्बर 24 -- कांडी, प्रतिनिधि। एसबीआई फाउंडेशन और रोज संस्था की ओर से बुधवार को शिवपुर गाव में एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स के माध्यम से स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत अभियान राजकीय मध्य विद्यालय शिवपुर में चलाया गया। उसमें गांव की महिला, पुरुष और विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर डॉ विजय गोस्वामी ने ग्रामीणों , विद्यालय के शिक्षक साफ-सफाई का महत्व बताते हुए शौचालय का उपयोग करने को कहा। शिवपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम ने भी स्वच्छता विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने लोगों को अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखने पर बल दिया। मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद अशोक बैठा हेडमास्टर देवेंद्र कुमार तिवारी, शिक्षक सरिता कुमारी, सविता चंद्रवंशी, संध्या पांडेय, पूर्व सरपंच शिवनारायण पांडेय, एसबीआई संजीवनी क्लिनिक के सभी ...