गढ़वा, सितम्बर 25 -- श्रीबंशीधर नगर। प्रखंड के बरडीहा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य न केवल स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना था बल्कि बच्चों को स्कूल से जोड़ने के अभियान को भी बल देना था। रैली विद्यालय परिसर से निकलकर बरडीहा स्वास्थ्य उपकेंद्र होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन और पोस्टर लेकर अपने बच्चे-बच्चियों को स्कूल भेजो, स्कूल भेजो, खेल-कूद और साफ-सफाई, सबसे पहले करो पढ़ाई सहित अन्य नारे लगा रहे थे। नारों के माध्यम से स्थानीय लोगों को शिक्षा और स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प...