झांसी, दिसम्बर 20 -- अलग अलग जगहों पर स्वच्छता के जनक संत गाडके को लोगों ने याद किया। कहा कि संत गाडके ने जीवन जनकार्यो के लिए समर्पित कर दिया था। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के तत्वाधान में समाज सुधारक राष्ट्र संत गाडगे महाराज के परिनिर्वाण दिवस पर प्रदीप जैन आदित्य व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शीलू की अध्यक्षता में कांग्रेसी रिसाला चुंगी पहुंचे। उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। इस दौरान कई कांग्रेसी मौजूद रहे। इधर गाडगे बाबा जी की 69 वी पुण्यतिथि पर सीताराम कुशवाहा ने भी श्रंद्धाजली अर्पित की। इस दौरान कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...