लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ। रेलवे के स्वच्छता अभियान के तहत स्टेशनों और रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई गई। यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम, फ्रेट एवं डीएम महेंद्र सिंह के निर्देशन में अभियान चलाया गया। इस दौरान लखनऊ जं. और ऐशबाग जंक्शन पर सफाई की गई। स्टेशनों, चिकित्सालयों और रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता शपथ दिलाई गई। यात्रियों, रेल कर्मचारियों, कुलियों, संविदा सफाई कर्मचारियों और खानपान वेंडरों को जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...