कटिहार, सितम्बर 20 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। स्वच्छता ही सेवा 2025 का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक किया जाना है। प्रखंड के सभागार में पंचायती राज पदाधिकारी ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता नीरज कुमार बीपीएम सूरज दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। इस दौरान सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सभी प्रखंड के कर्मी जीविका दीदी विकास मित्र उपस्थित थे प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार ने स्वच्छता से संबंधित विभिन्न आयामों को उपस्थित लोगों के बीच विस्तृत ढंग से बताया साथ ही उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता का शपथ दिलाया गया उसके बाद प्रखंड कार्यालय होते हुए भिन्न मार्गो से स्वच्छता रैली भी निकाली गई जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जीविका दीदी ने अपनी भागीदारी निभाई ।यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर से शुरू हो...