कटिहार, सितम्बर 25 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र। स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छ्ता रैली निकाली गई तथा स्वच्छता को लेकर विभिन्न नारे एवं स्लोगन दिए गए। आमजनों के बीच स्वच्छ्ता का संदेश दिया गया। साथ ही बच्चों के बीच हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन कर सही तरीके से हाथ धोने के तरीक़े विशेषकर खाना खाने से पहले और शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोने के के बारे में शिक्षकों एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा विस्तार से बताया गया। बच्चों को जानकारी दी गई कि अगर हम केवल खाना खाने से पहले एवं शौच से आने के बाद साबुन से हाथ सही तरीके से धोते हैं तो 40-50 फीसदी संक्रमण से होने वाली बीमारियों से बच सकते हैं। इसके साथ ही विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभ...