पूर्णिया, दिसम्बर 3 -- पूर्णिया। क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया के डीआईजी राजेश टिक्कु के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए तथा स्वच्छता को लेकर एक पदयात्रा निकाली गयी, जिसका उद्देश्य था की हम सब मिलकर प्रकृति को साफ सुथरा और सुंदर रखे। यहां वहां गंदगी न फैलाएँ और न ही दूसरों को गंदगी फैलाने दें। पदयात्रा को डीआईजी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पदयात्रा में खुद भी सम्मिलित हुए जो सभी बलकर्मियों के लिए उत्साह वर्धक था। पदयात्रा में क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के उपस्थित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण व अन्य बलकर्मियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...