दरभंगा, सितम्बर 25 -- बहेड़ी। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत नगर पंचायत बहेड़ी कार्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी और स्वच्छता रैली निकाली गई। इसमें नगर पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लेकर सफाई कर्मियों और आम नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। रैली के दौरान लोगों ने स्वच्छता अपनाओ, देश को आगे बढ़ाओ जैसे नारों से पूरे नगर को जागरूक करने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई। जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने अपने घर, मोहल्ले और नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...