कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- जिले के सभी थाना और चौकी परिसरों में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने सामूहिक श्रमदान कर सफाई कार्य किया। कार्यक्रम के दौरान थाना व चौकी परिसर में जमा गंदगी और कूड़ा हटाया गया। कार्यालयों में महत्वपूर्ण अभिलेखों को व्यवस्थित किया गया। पुलिस कर्मियों के बैरकों, आवासीय परिसरों की सफाई की गई। साथ ही शस्त्रागार और दंगा निरोधक उपकरणों की धूल-मिट्टी साफ कर उन्हें दुरुस्त किया गया। एसपी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य पुलिस परिसर को स्वच्छ और कार्यक्षम बनाना है ताकि, कार्य वातावरण बेहतर हो। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सभी कर्मियों से स्वच्छता को नियमित रूप से अपनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...