बेगुसराय, मई 31 -- बीहट, निज संवाददाता। बरौनी एनटीपीसी में 16 मई से शुरू जागरूकता पखवाड़ा का समापन शनिवार को हुआ। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान परियोजना परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के समापन के मौके पर परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने कहा कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं बल्कि हमारी जीवन शैली का हिस्सा होनी चाहिए। घर व कार्यस्थल की साफ सफाई से लेकर आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाये रखने में अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निवर्हन करने की अपील करते हुए परियोजना प्रमुख ने मौजूद कर्मचारियों से भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी देने की अपील भी की। पखवाड़े के दौरान कई जागरूकता गतिविधि हुए जिसमें से कर्मचारियों व उनके परिवारजनों के बीच निब...