श्रावस्ती, सितम्बर 11 -- इकौना। इकौना नगर पंचायत के वार्ड महावीर नगर में गुरुवार को ईओ सतीश कुमार के नेतृत्व में जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए गीला कचरा, सूखा कचरा अलग करने व डस्टबिन प्रयोग के लिए जागरूक किया। ईओ ने कहा कि गीला व सूखा कचरा अलग करने के लिए नागरिकों को प्रेरित करना जरूरी है। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नगरवासियों को गीला व सूखा कचरा अलग करने के फायदों की जानकारी देते हुए व डस्टबिन के उपयोग के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर सभासद अर्जुन गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...