चंदौली, फरवरी 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में सोमवार को संस्कृति फाउंडेशन और राष्ट्रीय पर्यावरण शिक्षा नेटवर्क (एनईईएएन) के साथ मिलकर महाकुंभ में गंगा स्वच्छता के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व कार्यक्रम अधिकारियों ने शपथ लिया। शपथ में गंगा व अन्य नदियों में प्लास्टिक और अन्य कचरा नहीं डालना, गंगा और अन्य नदियों की स्वच्छता बनाए रखने में योगदान, दूसरों को भी नदियों में प्लास्टिक और कचरा न डालने के लिए प्रेरित, आस-पास स्वच्छता बनाए रखना। महाकुंभ के दौरान और इसके बाद भी गंगा व अन्य नदियों की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवक और सेविकाओं ने महाविद्य...