लखीसराय, जून 27 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के स्वच्छता संबंधी योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की गईं प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत एसएलडब्ल्यूएम से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की गई। श्री मधुप ने कहा कि एसएसजी 2025, डोर टू डोर कचरा संग्रह, स्वच्छता शुल्क संग्रह स्वच्छता मित्र एप और विकास मिशन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। खास कर सुपरवाइजर को पंचायतों के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता, सफाई आदि के कार्यों को ध्यान पूर्वक कराने का निर्देश दिया गया। जून से अगस्त तक में राज्य की सर्वे करने वाली टीम आएगीं इस कारण से वार्डों में स्वच्छता का कार्य पूरा रहे। स्वच्छता के एप को अद्यतन करना है। ...