नई दिल्ली, जुलाई 17 -- भारत में स्वच्छता के पैमाने पर इंदौर आठवीं बार सिरमौर हुआ है, तो अपनी-अपनी श्रेणियों में लखनऊ और नोएडा के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। इस बार स्वच्छ शहरों की अलग श्रेणी बनाई गई है, जिसे सुपर लीग नाम दिया गया है और इंदौर ऐसे ही शहरों में अव्वल पाया गया है। सुपर लीग से अलग भी स्वच्छ बड़े शहरों की श्रेणी है, जिसमें अहमदाबाद पहले और लखनऊ तीसरे स्थान पर है। इसी तरह से तीन लाख से दस तक की आबादी के शहरों में नोएडा का अव्वल आना उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी कामयाबी है। अनेक बड़ी कंपनियों के दफ्तर और एक बड़े रोजगार केंद्र के रूप में पूरी ताकत से उभरे नोएडा को अपनी यह जगह बनाए रखनी चाहिए। तहजीब के लखनऊ को भी स्वच्छता के मामले में पीछे देखने के बजाय कमियों को दूर करते हुए आदर्श बनना चाहिए। पटना और रांची जैसे राजधानी शहरों में भी सुधार स...