भागलपुर, मई 8 -- शैल प्रद्युम्न सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अब तक शाहकुंड प्रखंड में 50 स्कूलों, 10 आंगनबाड़ी केंद्रों और पांच मदरसों में अभियान चलाया गया है। स्वच्छता अभियान समस्तीपुर, हरनथ और खैरा पंचायत के स्कूलों एवं मदरसों में चलाया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान विद्यार्थियों से बातचीत के क्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आनंद माधव ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आदत है, जिसे कोई भी अपना सकता है, क्योंकि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...