गढ़वा, अक्टूबर 1 -- रंका, प्रतिनिधि। एक दिन, एक घंटा, एक साथ स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत मंगलवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़े उत्साह के साथ स्वच्छता उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर स्वच्छता श्रमदान किया। वहीं स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। मौके पर लोगों ने कहा कि हम सब एकजुट होकर स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोरखनाथ पांडेय, डॉ सुष्मिता सिंह, डॉ विष्णु दत्त दूबे, डॉ उत्कर्ष मिश्रा, एएनएम सनार्थी तोपनो, कंचन कुमारी, अनिल राम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...