गढ़वा, जुलाई 4 -- मझिआंव। नगर विकास विभाग के निर्देश के आलोक में नगर पंचायत के पदाधिकारियों के द्वारा मिडिल स्कूल अखौरी तहले में शुक्रवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिटी मैनेजर जितेश कुमार के नेतृत्व में स्कूल के छात्र -छात्राओं, शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों के बीच स्वस्थ व स्वच्छ रहने के लिए हैंडवाश कराकर जागरूक किया गया। सिटी मैनेजर की ओर से स्वच्छता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर सफाई प्रभारी राकेश सिन्हा, बिरेंद्र चौधरी, विश्वजीत कुमार, विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...