सीवान, सितम्बर 16 -- सिसवन। प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षक और कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छठे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहे। इससे पंचायत स्तर पर चलने वाले स्वच्छता कार्य प्रभावित हो रहे हैं। घरों से निकलने वाले कचरे का उठाव नहीं हो रहा है। स्वच्छता पर्यवेक्षकों और कर्मी नीतेश कुमार राय, आलोक तिवारी, विनोद यादव मनोज यादव आदि ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर बीडीओ राजेश कुमार को ज्ञापन सौंप चुके हैं और सरकार से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...