सीवान, सितम्बर 18 -- सिसवन। प्रखंड कार्यालय पर स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। स्वच्छता कर्मी अपने मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। उनकी मांगों में स्थायी नियुक्ति, मानदेय वृद्धि, और बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर छल करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन तेज करेंगे। हड़ताल के कारण क्षेत्र में स्वच्छता कार्य प्रभावित हो रहा है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...