गाजीपुर, सितम्बर 28 -- खानपुर। सैदपुर ब्लाक पर विकसित भारत 2047 और समर्थ उत्तर भारत अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई। खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने कहा कि जब तक गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और आधारभूत सुविधाएं नहीं पहुंचेंगी, तब तक विकसित भारत का सपना अधूरा रहेगा। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पेयजल और डिजिटल साक्षरता को सशक्त बनाने के साथ-साथ स्थानीय रोजगार, स्वच्छता और सतत विकास की रणनीतियों पर विचार किया गया। सभी प्रतिभागियों ने विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने का सामूहिक संकल्प लिया। बैठक में एडीओ पंचायत रमेश चंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह यादव, रज...