कोटद्वार, सितम्बर 25 -- अंगीकार कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत नगर निगम की ओर से गुरूवार को शहरवासियों के बीच स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी की दिशा में ठोस पहल करना रहा। इस अवसर पर निगम मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि स्वच्छता केवल निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। यदि हम सब मिलकर प्रयास करें, तो शहर को स्वच्छता और सतत विकास का आदर्श शहर बनाया जा सकता है। मौके पर नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपने घर और आसपास स्वच्छता रखने, प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और कचरे का पृथक्करण करने का भी आह्वान किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, पार्षदों, आम नागरिक तथा नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दु...