सहरसा, सितम्बर 23 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए नगर परिषद की स्वच्छता प्रभारी कुमारी नेहा ने नागरिकों से सक्रिय सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की आधारशिला है, और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह नगर को साफ-सुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दे। उन्होंने विशेष रूप से पॉलिथीन और प्लास्टिक के प्रयोग से बचने तथा इन्हें न जलाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन जलाने से न केवल पर्यावरण प्रदूषित होता है, बल्कि इससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे कचरा निर्धारित स्थलों पर ही डालें, नालियों की नियमित सफाई सुनि...