देहरादून, अप्रैल 21 -- नगर पालिका सभासद वार्ड नंबर आठ गीता कुमाई ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर आगामी पर्यटन सीजन में वार्ड में स्वच्छता बनाये रखने का कार्य करने की मांग की है। वार्ड सभासद गीता कुमाई ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह को दिए ज्ञापन में मांग की है कि कैमल बैक रोड पर तार गली से लेकर अंबेडकर चौक तक रोड किनारे पडी अनावश्यक सामग्री, निर्माण का मलवा, निर्माण सामग्री व खराब खडें वाहनों को जेसीबी से हटवाकर साफ किया जाय। ताकि पर्यटक को कैमल बैक रोड पर घूमने में परेशानी न हो और उन्हें अच्छा लग सके, वहीं मालरोड पर वार्ड नबंर आठ के क्षेत्र में जितने भी नाले हैंउनकी सफाई की जाय, तथा वार्ड के अंतर्गत नगर पालिका सुपरवाइजर के आधीन किसी संस्था के माध्यम से स्वच्छता कर्मियों को बढाया जाय ताकि समयावधि के अंदर स्वच...