मधेपुरा, सितम्बर 29 -- कुमारखंड ,निज संवाददाता। प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता कर्मियों व जीविका दीदी ने सभी वार्डो में साफ सफाई अभियान चलाया। सफाई कर्मियों व जीविका दीदी द्वारा सुंदर पंचायत स्वच्छ गांव बना रहे इसके लिए रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुखिया प्रतिनिधि संतोष यादव के नेतृत्व में सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। सफाई कर्मी व जीविका दीदी ने सुंदर पंचायत स्वच्छ गांव आधारित रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया। गांव को स्वच्छ रखने के लिए पर्यवेक्षक मनोज कुमार द्वारा शपथ दिलायी गयी। उन्होंने कहा कि जीविका दीदी और सभी सफाई कर्मी को प्रति दिन एक घंटे श्रमदान के लिए लोगों को जागरूक करना है। मौके पर संतोष यादव, राजा यादव, अखिलेश कुम...