हरिद्वार, दिसम्बर 21 -- शहर में स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए आमजन की सीधी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर विकास भवन में स्वच्छता से जुड़ा कंट्रोल रूम बना दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने बताया कि इस कंट्रोल रूम में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की रोस्टरवार ड्यूटी लगाई गई है। आम लोग स्वच्छता से जुड़ी किसी भी शिकायत, गंदगी या सुझाव को मोबाइल नंबर-8273371714 पर दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीएम त्रिपाठी को नोडल अफसर बनाया गया है, जबकि इसकी निगरानी जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश करेंगे। जनशिकायतों को तत्काल जिम्मेदार विभागों तक पहुंचाया जाएगा और कार्यदिवस की सूचनाओं की रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...