नई दिल्ली, अगस्त 24 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली नगर निगम दक्षिणी जोन ने 'दिल्ली को कूड़े से आजादी स्वच्छता अभियान के तहत वसंत कुंज में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, निगम के स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने हिस्सा लिया। लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लेते हुए शपथ भी ली। इस दौरान निगम की दक्षिण जोन वार्ड समिति से स्थायी समिति सदस्य व वसंत कुंज से पार्षद जगमोहन महलावत, दक्षिण जोन उपायुक्त दिलखुश मीणा, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, सफाई कर्मचारी और अन्य विभागों के प्रमुख शामिल हुए। कार्यक्रम के जरिए लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...