मधेपुरा, नवम्बर 17 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय में जगह-जगह जमा कूड़ा-कचरे का ढेर स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है। हालत यह है कि चौक-चौराहों के साथ-साथ विभिन् कार्यालयों के मेन गेट के पास भी कूड़ा कचरे का ढेर जमा है। ऐसे में कूड़े की सड़ांध से आने जाने वाले लोगों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। गंदगी के कारण संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। गौरतलब है कि सरकार की ओर से स्वच्छता अभियान पर लाखों रुपए खर्च किए जाने के बाद भी स्थिति दयनीय बनी है। सरकारी कार्यालय के आसपास फैली गंदगी के कारण आने जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उदासीन बने हैं। प्रखंड के हाट बाजार से लेकर सड़क किनारे यत्र तत्र कूड़ा जमा है। सबसे बदत्तर हालत तो बीआरसी, मनरेगा कार्यालय व कस्तूरबा विद्यालय ज...